भारत के 12 शहर पानी में डूबने वाला है
आज से 80 साल बाद यानी 2100 तक भारत का क्या होगा, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने एक बेहद डरावनी रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2100 तक भारत के 12 शहर 3 फीट पानी में डूब जाएंगे. मैदानी इलाकों में भारी तबाही होगी।
दरअसल यह सब ग्लोबल वार्मिंग के कारण ध्रुवों पर जमी बर्फ के पिघलने से होगा। नासा की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल वार्मिंग के असर से बर्फ के पिघलने का असर पश्चिम बंगाल, मोरमुगांवों, भावनगर, मुंबई, मैंगलोर, चेन्नई, विशाखापत्तनम, तूतीकोरन कोच्चि, पारा दीप और किड्रोपोर तटीय इलाकों पर ज्यादा दिखेगा।
ऐसे में तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को भविष्य में सुरक्षित जगहों पर जाना होगा. पश्चिम बंगाल का किद्रोपुर इलाका जहां पिछले साल तक समुद्र का जलस्तर बढ़ने का कोई खतरा महसूस नहीं किया जा रहा है. वहां भी साल 2100 तक आधा फुट पानी बढ़ जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें