Breaking

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 14 जून 2020

बिहार में मौसम ने बदला रंग अगले 48 घंटे में कई जिलों में बारिश का संभावना

दक्षिण पश्चिम मानसून ने इस साल समय से बिहार में दस्तक दी है कई इलाकों में मानसून  का प्रसार हो चुका है अगले 48 घंटे में विभिन्न जिलों में बारिश का संभावना है

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने कहा कि बिहार में समय से मानसून ने दस्तक दे दी है शनिवार को भागलपुर पूर्णिया और बिहार के पूर्वी इलाकों में हुई बारिश के बाद इसक पूर्वानुमान का घोषणा कर दी गई।इस बार बिहार में मानसून की अच्छी बारिश हो सकती है पिछले 24 घंटे में औरंगाबाद भागलपुर में झमाझम बारिश हुआ है


इन जिलों में दिन भर धुमड़ते रहे बादल पटना, वैशाली पूर्णिया चंपारण दरभंगा के इलाकों में घुमाते रहे बादल और इन जिलों में बारिश का संभावना दरभंगा मुजफ्फरपुर भागलपुर पूर्णिया वैशाली में अगले 48 घंटे में हो सकती है बारिश



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें