Breaking

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 21 जून 2020

सुशांत बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर बन गए हैं जिसका अकाउंट अमर करके Instagram ने श्रद्धांजलि दी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से हर कोई दुखी है बॉलीवुड के साथ बड़े घरआने पर सुशांत का Boycott करने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लग रहे हैं कंगना रनौत से लेकर शेखर कपूर सोनू निगम से लेकर प्रकाश राज तक ने फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म होने का आरोप लगाए हैं


सोशल मीडिया पर बाइक कोर्ट बॉलीवुड बायकॉट नेपोटिज्म के आरोप लगा रहे हैं आरोप-प्रत्यारोप के दौर में लोग अपने-अपने तरीकों से याद कर रहे हैं फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम ने भी श्रद्धांजलि दी है इंस्टाग्राम में उनके अकाउंट को अमर कर दिया है सुशांत का अकाउंट जिस स्थिति में अब वैसा ही रहेगा फैंस उनके फोटो और वीडियोज जब चाहे तब देख सकेंगे ऐसे माहौल में इंस्टाग्राम ने फैंस के भावनाओं को देखते हुए उनके अकाउंट को Memorialized कर दिया है सुशांत के बायो में उनके नाम के आगे में remembering जोड़ दिया गया है सुशांत बॉलीवुड के पहले एक्टर बन गए हैं जिसका अकाउंट अमर करके इंस्टाग्राम ने श्रद्धांजलि दी हो



क्या होता है Memorialized अकाउंट
इंस्टाग्राम जिस अकाउंट को Memorialized करता है उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है एक तरह से वह ऑनलाइन स्मारक की तरह हो जाता है जहां फैंस अपने चहेते सितारे की तस्वीरें और वीडियोज देख सकते हैं इस अकाउंट में ना तो हटाया जा सकता है ना ही कुछ जोड़ा जा सकता है कोई इसे ऑपरेट भी नहीं कर सकता है सुशांत के अकाउंट पर आखरी पोस्ट 3 जून की है उन्होंने अपनी मां की साथ अपनी तस्वीर का कोलाज शेयर किया था



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें