Bihar board 2021: बिहार बोर्ड द्वारा 19 जून, 2021 को कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बीएसईबी कंपार्टमेंटल रिजल्ट 2021 को जारी करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि शुक्रवार को बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल हुए कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण अंकों के साथ पास करने का फैसला किया था। जिसके बाद अब शनिवार को इनका परिणाम भी जारी किया जा रहा है। इस वर्ष कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://results.biharboardonline.com/ पर जाकर शाम 5 बजे अपना परिणाम देख सकते हैं।
कक्षा दसवीं और बारहवीं में 2 लाख विद्यार्थी होंगे पास
गौरतलब है कि इस साल कुल 13,40,267 विद्यार्थी कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 10,48.846 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। यानी कक्षा बारहवीं में 78.26 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। वहीं कुल 97,474 विद्यार्थियों ने ग्रेस मार्क्स प्राप्त कर परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। यानी अब उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या 11,46,320 और उत्तीर्ण प्रतिशत 85.53 फीसदी हो गया है। इसी तरह, कक्षा 10वीं के लिए, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 78.17 फीसदी से बढ़कर 85.50 फीसदी हो गया है।
Bihar board official |
बिहार बोर्ड ने पिछले साल भी कंपार्टमेंटल के बगैर एग्जाम दिए हुए पास किया था
बिहार बोर्ड ने पिछले साल भी कंपार्टमेंटल के बगैर एग्जाम दिए हुए पास किया था कोरोना महामारी के देखते हुए बिहार सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया था इस साल भी करोना महामारी को देखते हुए बिहार सरकार ने परीक्षा को रद्द किया और परीक्षा का रिजल्ट आज शाम 5 बजे जारी करेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें