Breaking

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 5 जून 2021

दुनिया के 5 सबसे विशाल जानवर जिसे जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान

 


दोस्तों आपने किंग कोंग और जुरासिक पार्क जैसी मूवीस तो जरूर देखी ही होगी जिसमें हम सभी को विशाल जानवर देखने को मिले थे हालांकि जहां फिल्मों में दिखाए गए जानवर विजुअल इफेक्ट की देन है पर आज की पोस्ट में हम आपको कमाल के विशाल जानवर बताने वाले हैं जिन्हें देखने पर ही आपके होश उड़ जाएंगे क्योंकि यह सभी जानवर असल दुनिया में मौजूद है इनमें से कुछ जानवर इतने विशाल हैं इन्होंने अपने साइज के कारण कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी जीत चुके हैं

दुनिया के 5 सबसे बड़े जानवर

01. Freddy the great Dane


दोस्तों मिलिए फ्रेडी से दुनिया के सबसे विशाल ब्रिटेन और ब्रिटेन का सबसे विशाल कुत्ता है इसकी हाइट पढ़ कर दंग रह जाएंगे क्योंकि 7 फुट की है और जब यह अपनी पिछली दो टांगों पर खड़ा होता है तो इसकी लंबाई अपने ऑनर से भी ज्यादा हो जाती है फ्रेडी का मौजूदा उम्र 6 साल की है और इसका वजन 90 किलो से भी ज्यादा है

02. The Glant Cow Blossom

दोस्तों ये है blossom और यह दुनिया की सबसे लंबी गाय होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रखती है बल्लू जम सारे 7 फुट लंबा है और इसकी वजन 900 किलो का है और ऑनर की माने तो 8 साल की उम्र में ज्यादा विशाल हुआ करती थी और उनका मानना है कि बूढ़े होने के कारण वेशीघ्र होती जा रही है हालांकि 2015 में Leg injury के कारण blossom की मृत्यु हो गई पर फिर भी अभी तक कोई गाय उसकी हाइट का मुकाबला नहीं कर पाई है

03. The largest turtle

दोस्तों दुनिया के सबसे विशाल टर्टल लेदर ब्लैक टर्टल को कहा जाता है जो डायनासोर के जमाने से हमारी दुनिया में मौजूद है और इनका वजन करीब 900 किलो तक पहुंच सकता है फ्लोरिडा के बीच पर एक बहुत ही विशाल टर्टल को अंडे देते देखा गया जिसके वजन का अनुमान करीब 950 किलो तक का था

04. Glant rabbit

दोस्तों दुनिया के सबसे विशाल खरगोश का नाम है कैरियस है यह रैबिट ने अपने साइज के कारण दुनिया में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है इसका वजन करीब 23 किलो है जो आम रैबिट के मुकाबले कई गुना है और इसकी लंबाई 4 फुट लंबा है

05. Record breaker crocodile

दोस्तों दुनिया के सबसे भिन्न की क्रोकोडाइल को ऑस्ट्रेलिया में पकड़ा गया था और लोगों ने इसका नाम कैसियस रखा था कैसियस ने दुनिया के सबसे विशाल salt corcodile होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था और इसका size देखकर अच्छे-अच्छे बहादुर लोग भी डर जाते थे इसकी लंबाई 18 फुट की थी और इसका वजन था 1000 किलो था कैसियस की उम्र 112 साल की है हाल में ही इसका जन्मदिन भी मनाया गया था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें