Breaking

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 6 जून 2021

CET-B.ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई को मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य पढ़े पूरा डिटेल



PATNA: दोस्तों अगर आप बिहार B.ED में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको कॉमन एंट्रेंस एग्जाम टेस्ट देना होगा एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी हो गया है

बिना विलंब शुल्क से आवेदन करने का तिथि हुआ समाप्त

दोस्तों बता दे कि शनिवार को बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन अप्लाई का समय सीमा समाप्त हो गई है 

वहीं 6 जून यानी आज से 8 जून 2021 तक विलंब शुल्क के साथ छात्र छात्राएं ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

अब तक इतने छात्रों ने किया आवेदन

कल देर शाम तक एलएनएमयू के वेबसाइट पर राज्य के तमाम जिलों के 134922 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन अप्लाई किया है बता दें कि पिछले वर्ष 2020 में CET-b.Ed 2020 में 122000 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया था

परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में

B.ed स्टेट नोडल अफसर प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सिएट b.Ed 2021 के आयोजन से संबंधित तेज कर दी गई है सभी यूनिवर्सिटी के नोडल अफसरों से परीक्षा केंद्रों की पूरी सूची मंगाई जा रही है

2 मीटर की होगी दूरी

स्टेट नोडल अफसरों ने बताया कि CET-b.Ed 2021 के लिए परीक्षा केंद्र पर एक छात्र से दूसरे छात्र के बीच की दूरी 2 मीटर होगी साथ ही साथ छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर के छोटा बोतल लाना होगा परीक्षा केंद्र पर भी सैनिटाइजर के व्यवस्था होगी साथ ही साथ परीक्षा कर्मी को मास्क लगाकर रहना अनिवार्य है

B.ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई को

B.ed स्टेट नोडल अफसर ने बताया कि b.Ed संयुक्त परीक्षाएं 11 जुलाई को होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें