Breaking

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

बिहार BCECE lateral entry 2021 में एडमिशन लेने के लिए आवेदन शुरू , जाने पूरी प्रक्रिया step by step

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा [पाश्विक प्रवेश]-2021

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा [पाश्विक प्रवेश-2021 (त्रिवर्षीय अभियंत्रण डिप्लोमा, द्विवर्षीय पारा मेडिकल एवं द्विवर्षीय फार्मेसी डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण छात्रों के स्नातक अभियंत्रण, स्नातक पारा मेडिकल एवं स्नातक फार्मेसी डिग्री पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में नामांकन हेतु)
Bihar Combined Entrance Competitive Examination [Lateral Entry)-2021 (for lateral entry in second year of graduate level Engineering courses and Para-Medical, Pharmacy Courses)BCECE [LE]-2021


बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित की जाने वाली बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा [पाश्विक प्रवेश]-2021 (त्रिवर्षीय अभियंत्रण डिप्लोमा, द्विवर्षीय पारा मेडिकल एवं द्विवर्षीय फार्मेसी डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से बिहार राज्य के विभिन्न सरकारी / निजी अभियंत्रण संस्थानों के स्नातक अभियंत्रण तथा राज्य के विभिन्न सरकारी पारा मेडिकल / फार्मेसी संस्थानों के क्रमशः स्नातक पारा मेडिकल एवं स्नातक फार्मेसी डिग्री पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष में पार्श्विक प्रवेश हेतु) में सम्मिलित होने के लिये निर्धारित प्रपत्रों में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। उक्त डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के वर्ष 2021 की अंतिम (final) परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं परन्तु साक्षात्कार / कॉउन्सेलिंग के समय तक उत्तीर्णता प्राप्त कर लेना आवश्यक होगा।


2. Online आवेदन के लिये Registration करने की प्ररम्भिक तिथि 14.08.2021 और अंतिम तिथि
04.09.2021 निर्धारित है।

3. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पाश्विक प्रवेश) [BCECE (LE)]-2021आयोजित करने की तिथि
यथासमय सूचित किया जाएगा।

4. पर्षद के Website: bceceboard.bihar.gov.in पर BCECE (LE)-2021 की उपलब्ध विवरण पुस्तिका में अभ्यर्थियों के लिए योग्यता/ अर्हता/ संस्थानों / पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित विस्तृत विवरण एवं आवश्यक
निर्देशों को देखा जा सकता है।

5. Online आवेदन प्रक्रिया / विशेष जानकारी के लिए विज्ञापन संख्या-बी.सी.ई.सी.ई.बी.(बी.सी.ई.सी.ई [LE])-2021/01 दिनांक- 12.08.2021 पर्षद के वेबसाईट bceceboard.bihar.gov.in पर देखें।


त्रिवर्षीय अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण अभ्यर्थियों (सामान्य कोटि के लिए 45% अंकों के साथ एवं आरक्षित कोटियों, यथा BC/EBC/SC/ST के लिए 40% अंकों के साथ) तथा द्विवर्षीय पारा मेडिकल डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण एवं द्विवर्षीय फार्मेसी डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण अभ्यर्थियों (अंग्रेजी विषय में 35% अंकों के साथ) से बिहार राज्य के विभिन्न सरकारी / निजी अभियंत्रण संस्थानों के स्नातक अभियंत्रण तथा राज्य के विभिन्न सरकारी पारा मेडिकल/फार्मेसी संस्थानों के क्रमशः स्नातक पारा मेडिकल एवं स्नातक फार्मेसी डिग्री पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष में पाश्विक प्रवेश हेतु बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा [पार्श्विक प्रवेश]-2021 में सम्मिलित होने के लिये निर्धारित प्रपत्रों में Online आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं । उक्त डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के वर्ष 2021 की अंतिम (final) परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं परन्तु साक्षात्कार/कॉउन्सेलिंग के समय तक उत्तीर्णता प्राप्त कर लेना आवश्यक होगा।


2. बी.सी.ई.सी.ई. बोर्ड को परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है।



3. आयु सीमा - बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पार्श्विक प्रवेश)-2021 अभियंत्रण पाठ्यक्रम ग्रुप में सम्मिलित होने के लिये कोई अधिकतम या न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है । किन्तु पारा मेडिकल डिग्री तथा फार्मेसी पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में पार्थिव्क प्रवेश के लिए परीक्षा वर्ष 2021 के 31 दिसम्बर को आपेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए ।



4. पर्षद के Website: bcoceboard.bihar.gov.in पर शैक्षणिक तथा आगसीय अर्हताओं तथा अन्य नियमों? शर्तों एवं उपलब्ध पाठ्यक्रम सीटों की संख्या : संस्थानों की विनरणी आदि के लिये बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पार्श्विक प्रदेश)-2021 को विवरण पुस्तिका को देखा जा सकता है।



5. आवेदन प्रपत्र, विवरण पुस्तिका एवं परीक्षा शुल्क : BCECE[LE]-2021 में सम्मिलित होनेवाले अभ्यर्थी ववरण पुस्तिका (Prospectus) पर्षद के Website : bceceboard.bihar.gov.in से  प्राप्त कर सकते हैं। Online आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी पर्षद के उक्त वेबसाईट पर जा कर "Online Portal of B.C.E.C.E. (LE)-2021" Link पर Click कर "आवेदन करना for B.C.E.C.E.(LE)-2021 Online Application" link पर click करें।


 नोट:-इसके उपरान्त आवेदन प्रपत्र भरने हेतु जे निर्देश (Instruction) दिखेगा, उसे अभ्यर्थी अच्छी तरह पढ़ एवं समझ लें।


Step by step Follow


Step-One (Registration) :

इस परीक्षा हेतु Registration (निबंधन) के लिए सारी सूचनाएँ (Information) 

Step-1 के अंतर्गत कम्प्यूटर के स्क्रीन पर दिखने वाले
आवेदन प्रपत्र में सही-सही अभ्यर्थी द्वारा भर कर देना होगा । अभ्यर्थी Registration करने के समय यह ध्यान रखें कि वे अपना ही email ID एवं Mobile No. का इस्तेमाल कर रहे हों, कि Registration से संबंधित सूचनाएं उसी email ID एवं Mobile No. पर भेजा जाएगा । साथ ही साथ अभ्यर्थो को एक SMS प्राप्त होगा । प्राप्त किये गये email एवं sms में एक Activation Code भेजा जाएगा, जिसका इस्तेमाल अभ्यर्थी अपने Account को Activate करने के लिए करेंगे । अभ्यर्थी अपने Account को Activate करने हेतु Activate Your Account बटन पर Click करें एवं अपना email ID एवं प्राप्त किये गये Activation Code को डालने के बाद Submit बटन पर Click करें। 


Account Activate होने के बाद अभ्यर्थी Sign In बटन पर Click करें एवं अपना Email ID एवं Password डालकर Sign In कर आगे की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन प्रपत्र में भरे गए Password को गोपनीय रखें अन्यथा पर्षद किसी भी तरह की परेशानी के लिए उत्तरदायी नहीं होग । अभ्यर्थी के द्वारा दिया गया email ID ही उनका User Name होगा ।



Step-Two (Personal Information) :

सफलतापूर्वक Registration एवं अगने Account को Activate कर गुनः अपने Account में Sign In करने के उपरान्त कम्प्यूटर स्क्रीन पर Personal Information से संबंधित required entries पूरी तरह भरें एवं Save & Continue बटन पर Click करें 


Step-Three (Upload Photo & Signature):

Personal Information भरने के बाद अभ्यर्थी अपना उच्च कंट्रास्ट का रंगीन अथना श्वेत-श्याम पासपोर्ट साईज फोटों एवं अपना हिन्दी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर कर कम्प्यूटर स्क्रीन में दिये गये निर्देश के अनुसार Scan कर निर्धारित स्थान पर Upload करें । फोटो Placard के सथ (फोटो पर आवेदक का नाम तथा फोटों खिंचवाने की तिथि अंकित हो) खिंचवाया हुआ ही प्रयोग में लाना अवश्यक है । निर्धारित स्थान पर फोटे एवं हस्ताक्षर Upload करने के बाद Save & Continue बन्न पर Click करें ।

Step-Four (Educational Information):

Scan किया हुआ फोटो एवं हस्ताक्षर Upload करने के बाद अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी सूचनाओं (Educational Information) को कम्प्यूटर स्क्रीन पर आवश्यकतानुसार भर कर Save &.Continue बटन पर Click करें ।


Step-Five (Preview your Application):

Educational Information भरने के बाद अभ्यर्थी अपने द्वारा दी गई सूचनाओं को अच्छी तरह जांच लें । यदि जांच के क्रम में Step-Two, Step-Three एवं Step-Four में दी गयी सूचना गलत पाई जाती है तो अभ्यर्थी अपने उस सूचना को Back to Edit बटन पर Click करे


अपने Information को सुधार कर Submit & Continue बटन पर Click करें, ताकि आपके द्वारा पुनः दिये गये सूचनाएँ Update ह सकें।


भरे गए आवेदन प्रपत्र के Preview में सारी सूचनाएं सही है तो अपना Declaration देकर Confirm & Submit बटन पर
Click करें, ताकि अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा कर सकें।


Step-Six (Payment of Examination Fee):

अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी सारी प्रविष्टियों के Preview को देखकर Submit करने के बाद Proceed to Payment बटन पर Click करे


कम्प्यूटर स्क्रीन पर परीक्षा शुल्क भरने के निर्देश के अनुसार Payment की प्रक्रिया को पूरी करें । जमा किये गये परीक्षा शुल्क को लौटाया नहीं जायेगा।


परीक्षा शुल्क जमा करने की निम्नांकित दो प्रक्रियाएं हैं:

01.बैंक चालान के माध्यम से भुगतान : अगर अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क बैंक चालान के माध्यम से जमा करना चाहते हैं तो वे कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे Payment Mode से Offline / NEFT Challan Option को Select कर अपना Challan प्राप्त करे


Print निकाल ले एवं किसी भी बैंक में निर्धारित तिथि तक जाकर NEFT के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं । इस प्रक्रिया को Update होने में लगभग । (एक) घंटे का समय लग सकता है । अगर उनका Payment Update नहीं होता है तो वे कम से कम 24 घंटे का इंतजार करें। अगर तब भी Payment Update नहीं होता है तो निर्धारित तिथि से पहले पर्षद कार्यालय आकर संपर्क करें।

चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने पर उसमें लगने वाली अतिरिक्त राशि (Processing Charge) का भुगतान अभ्यर्थी को ही करना पड़ेगा।


02.OnlinePayment : अगर अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान Online यथा; क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो वे कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे Payment Mode से Online Option को Select करे क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से करें । परीक्षा शुल्क जमा करने पर उसमें लगने वाली अतिरिक्त राशि (Processing Charge) का भुगतान अभ्यर्थी को ही करना पड़ेगा ।

उपरोक्त विधियों से परीक्षा शुल्क का भुगतान से संबंधित आवश्यक विवरणी निम्नवत् है;


सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 2200/- (दो हजार दो सौ) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा ।

Step-Seven ( Part-A & Part-B) : 

पर्षद द्वारा निर्धारित तिथि एंव समय तक भुगतान करने के बाद अभ्यर्थी अपने द्वारा भरे गये आवेदन प्रपत्र की Hard Copy (Part-A एवं Part-B) प्राप्त कर Print निकाल अपने पास सुरक्षित रख लें क्योंकि उसमें आपके द्वारा भरी गई सारी प्रविष्टियाँ एवं पर्षद द्वारा उपलब्ध कराया गया Registration No. होगा, जिसका उपयोग कॉउन्सेलिंग के समय या भविष्य में आपके द्वारा किया जा सकता है।

नोट :-

(a) प्राप्त किये गये आवेदन प्रपत्र की Hard Copy (Part-A एवं Part-B) को पर्षद कार्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है। इस प्रपत्र को कॉउन्सेलिंग के समय पर्षद को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा, इसलिए अभ्यर्थी इस प्रपत्र को सुरक्षित रख लें।


(b) उपरोक्त सारी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद अन्तिम रूप से Online Application Form Submit करने के बाद Application Form में परिवर्तन / संशोधन का प्रावधान नहीं है।


(c) अभ्यर्थी कृपया नोट कर लें कि Application Form के Submission के बाद इसे न तो Withdraw किया जा सकेगा
और न ही जमा किये गये परीक्षा शुल्क को लौटाने का अनुरोध ही स्वीकार किया जायेगा ।


(d) इन्टरनेट या पोस्टल या बैंकिग व्यवधान के लिए पर्षद उत्तरदायी नहीं होगा । अतः अभ्यर्थी अंतिम तिथियों का इंतजार नहीं करेंगे एवं उसके पूर्व सभी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।


अगर फॉर्म भरने के समय कोई चीज गलत हो जाता है तो edit करने का मौका मिलेगा

(i) यदि अभ्यर्थी को Online Application Form भरने के उपरांत पता चलता है कि आवेदन पत्र भरने में कोई सूचना / फोटो/ हस्ताक्षर Upload करने में गलती हुई है तो उसे सुधार करने हेतु Edit करने का मौका दिनांक 08.09.2021 से 10.09.2021 तक दिया जाएगा।


(ii Online Application Form में सुधार (Edit) केवल वैसे अभ्यर्थी ही कर सकते हैं, जिन्होंने निर्धारित तिथि तक अपना Online Application Form पूर्ण रूप से भर का सफलतापूर्वक परीक्षा शुल्क जमा कर दिया हो।


(iii) अभ्यर्थी अपने Online Application Form में सुधार (Edit) करने हेतु Application के Home Page पर जाकर Sign In button को Click कर अपने email ID एवं Password को डालें एवं Submit बटन पर Click कर अपने Account में Login करें तथा आवश्यक सुधार कर Submit & Continue बटन पर Click करें, ताकि आपके द्वारा Edit किये गए Entries Update हो सके एवं पुन: Edited आवेदन प्रपत्र की Hard Copy (Part-A एवं Part-B) प्राप्त कर Print निकाल अपने पास सुरक्षित रख लें।


BCECE[LE]-2021 से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :-

(1) Online Registration Starting Date: 14.08.2021

(ii) Online Registration Closing Date: 04.09.2021 (11:59 P.M.)


(iii) Last date of payment through Challan and submission of Online Application form of Registered candidate :06.09.2021
(Upto Banking hour)

(iv) Last date of payment through Net Banking / Debit Card / Credit Card and submission of the Online Application Form of Registered Candidate: 07.09.2021 (11:59 P.M.)


(v) Online Editing of Application Form: 08.09.2021 to 10.09.2021(11:59P.M.)


(vi) Uploading of Online Admit Card यथासमय सूचित किया जायेगा।


(vii) Proposed Date of Examination: यथासमय सूचित किया जायेगा।


8. अपूर्ण रूप से भरा गया या वदलाव अथवा छेड़-छाड़ किया गया Online आवेदन अस्वीकृत कर दिया जायेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें