Breaking

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 6 जून 2020

Reliance Jio ने ग्राहकों को दिया नया धमाका ऑफर, एक रिचार्ज पर होगा 4 फायदे, जानें पूरी डिटेल

लॉकडाउन खत्म होने के बाद अनलॉक 1 की शुरूआत हो गई है. इन सब के बीच रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर पेश किया है. रिलायंस जियो ने 4X बेनिफिट ऑफर पेश किया है इससे जियो ग्रहाको को फायदा मिलेगा 


इस ऑफर के तहत रिलायंस डिजिटल, ट्रेंड्स, ट्रेंड्स फुटवियर और Ajio की साझेदारी में पेश किया गया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को जून के महीने में रिचार्ज कराने पर इलेक्ट्रॉनिक्स, अपारेल, (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) और फुटवियर पर डिस्काउंट दिया जाएगा.

4x बेनिफिट्स डिस्काउंट कूपन्स के फॉर्म में दिए जा रहे हैं. इन कूपन्स को रिलायंस डिजिटल, AJIO, ट्रेंड्स और ट्रेंड्स फुटवियर पर आकर्षक डिस्काउंट्स के लिए रीडिम किया जा सकता है. ये ऑफर 249 रुपये और इससे ऊपर के सारे रिचार्ज प्लान पर जून के महीने में लागू होगा. इसके तहत यूजर्स को हर महीने रिचार्ज पर 5100 रुपये तक के डिस्काउंट वाउचर दिए जाएंगे. यह कूपन्स यूजर्स के मायजियो ऐप में कूपन्स सेक्शन में क्रेडिट भी किए जाएंगे. इसका फायदा पुराने औऱ नए दोनों ग्राहक उठा सकते हैं. यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है. ये 1 जून से 30 जून 2020 तक ही वैलिड होगा.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें