Breaking

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 5 जून 2020

बड़ी खबर: स्कूल खुलने की तारीख का हुआ ऐलान, एडमिशन इस दिन से होंगे शुरू



देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) खुलने की प्रकिया शुरू होते शिक्षा व्यवस्था को भी पटरी पर लौटाने की योजना बनाई जाने लगी हैं. यही वजह है कि भले ही केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि स्कूल खोलने पर फैसला जुलाई में लिया जाएगा. यही वजह है कि अधिकतर राज्यों ने जुलाई तक स्कूल (School) खोलने के फैसले को टाल दिया है. हालांकि इस बीच, एक राज्य ऐसा भी है, जहां न केवल स्कूल कब से खुलेंगे इस बात का ऐलान कर दिया गया है, बल्कि ये भी बताया गया है कि नए एकेडमिक सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया कब से शुरू होगी.

मिजोरम में खुलेंगे स्कूल

दरअसल, एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मिजोरम सरकार (Mizoram Government) ने नए एकेडमिक सत्र के लिए 15 जुलाई से स्कूल खोलने (School Reopening) का फैसला किया है. शिक्षा मंत्री लालचंदामा राल्ते ने इसे लेकर सभी हितधारकों के साथ बैठक की, जिसमें ये फैसला लिया गया. बैठक में सभी ने 15 जुलाई से स्कूल खोले जाने को लेकर सहमति जाहिर की.

11वीं के एडमिशन का प्रोसेस 22 जून से

इतना ही नहीं, राज्य के शिक्षा मंत्री लालचंदामा राल्ते की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 11वीं क्लास में एडमिशन की प्रक्रिया भी 22 जून से शुरू की जाएगी. बैठक में राल्ते ने कहा, बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि स्कूल कैलेंडर 2020-21 में बिना किसी काट-छांट के पूरा सिलेबस पढ़ाए जाने की उम्मीद है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए चैप्टर के समय में थोड़ी कटौती की जा सकती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें