Breaking

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

PRT, TGT और PGT क्या होता है और कैसे बन सकते है, पूरी जानकारी

 

PRT क्या है

PRT का full form "primary teacher" hota है

PRT शिक्षक कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाते हैं

अगर आप PRT शिक्षक बनना चाहते है तो सरकार उसके लिए भी परीक्षा आयोजित करती रहती है।

उस परीक्षा को पास करने के बाद आप PRT शिक्षक बन सकते है।


TGT क्या है

TGT का full form "trained graduate teacher" होता है

जब आप पोस्ट ग्रेजुएट + b.Ed कर लेते हैं उसके बाद आपको TGT का tittle दिया जाता है 

TGT शिक्षक 8 से कक्षा 10 तक के बच्चों को ही पढ़ा सकते हैं

 अगर आप TGT शिक्षक बनना चाहते हैं तो सरकार इसके लिए बहुत सी परीक्षाएं आयोजित करती है अगर आप वह परीक्षा पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपका इंटरव्यू होता है और आप इंटरव्यू भी क्लियर कर लेते हैं तब आप शिक्षक बन सकते हैं


PGT क्या है

PGT का full form "post graduate teacher"    होता है

PGT कोई कोर्स नहीं बल्कि एक टाइटल है जब कोई व्यक्ति किसी भी particular subject में post graduate + bechelor of education + master of education कर लेते हैं तब उन्हें यह टाइटल दिया जाता है 

ये टाइटल पाने के लिए आपको b.Ed में कम से कम 55% मार्क्स होने चाहिए पीजीटी शिक्षक 11 और 12 को पढ़ाते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें