BSEB 11th admission 2021 : बिहार बोर्ड ने इंटर सत्र 2021-23 में एडमिशन के प्रक्रिया शुरू कर दी है
संकायवार सीटो के सूची जारी
दोस्तों बता दे की बिहार बोर्ड ने इंटर सत्र 2021-23 में एडमिशन से पहले सभी स्कूल कॉलेज के विषयवार और संकायवार सीटो की OFSS वेबसाइट पर सूची जारी कर दिया है
इंटर में admission को इच्छुक छात्र छात्रा bseb के ofss वेबसाइट पर जाकर कॉलेज और स्कूलवार सीटे देख सकते है बता दे की स्कूल कॉलेज द्वारा अपने स्तर से त्रुटि की जांच की जाएगी।
9 से 13 जून आपत्ति दर्ज कराने का तिथि
अगर इसके लिए स्कूल कॉलेज को त्रुटि हो तो इसके लिए 9 से 13 जून तक आपत्ति दर्ज करा सकते है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें