बिहार लोक सेवा आयोग ने रविवार को देर शाम 64वी संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार को 1064 सीटों के बदले 1454 अधिकारी मिले हैं इसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के अलावा अन्य विभाग के अधिकारियों को नियुक्ति की गई है रिजल्ट में ओम प्रकाश गुप्ता टॉपर बने हैं उनके अलावा विद्यासागर अनुराग आनंद विशाल सत्संग ब्रह्माल अजीत कुमार आलोक कुमार निखिल कुमार राघवेंद्र मनी त्रिपाठी दीपक कुमार की टॉप टेन में जगह बनाई है बड़ी बात यह है कि टॉप टेन में किसी भी महिला को जगह नहीं मिली है आयोग की वेबसाइट पर कट ऑफ मार्क भी जारी किया गया है इसकी जानकारी आयोग की वेबसाइट से ले सकते हैं दरअसल बीपीएससी 64 वी संयुक्त परीक्षा के भर्ती प्रक्रिया 2017 में शुरू हुई थी और 4 साल के बाद फाइनल नतीजा निकल गए हैं पिछले साल करोना काल के कारण इंटरव्यू में देरी हुई थी इस साल भी करोना संकट के चलते रिजल्ट में देरी हुई है सबसे बड़ी बात यह है कि टॉप 10 में सभी इंजीनियर है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें