Breaking

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 28 मई 2020

ताजा अपडेट: कोरोना वायरस के 24 घंटे में 6566 मरीज बढ़े, 194 की मौत, अबतक 4531 लोगों ने गंवाई जान

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. देश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार के पार पहुंच गई है. मरीजों और कोरोना से मौत की संख्या के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है.



नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 6566 कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई और 194 मरीजों की मौत हो गई. देश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार से ज्यादा हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 1 लाख 58 हजार 333 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 4531 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 67,692 लोग ठीक भी हुए हैं.


किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 1897, गुजरात में 938, मध्य प्रदेश में 313, दिल्ली में 303, तमिलनाडु में 133, तेलंगाना में 63, आंध्र प्रदेश में 58, कर्नाटक में 47, उत्तर प्रदेश में 182, पंजाब में 40, पश्चिम बंगाल में 289, राजस्थान में 173, जम्मू-कश्मीर में 26, हरियाणा में 18, केरल में 7, झारखंड में 4, बिहार में 15, असम में 4, हिमाचल प्रदेश में 5, ओडिशा में 7 और मेघालय में एक मौत हुई है.

राज्यवर आंकड़े




क्रमांक



राज्य का नाम



कोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)



ठीक हुए/डिस्चार्ज हुए



मौत


1अंडमान निकोबार33330
2आंध्र प्रदेश3171205758
3अरुणाचल प्रदेश210
4असम781874
5बिहार3061108315
6चंडीगढ़2791874
7छत्तीसगढ़369830
8दिल्ली152577264303
9गोवा68370
10गुजरात151957549938
11हरियाणा138183818
12हिमाचल प्रदेश273705
13जम्मू कश्मीर192185426
14झारखंड4481854
15कर्नाटक241878147
16केरल10045527
17लद्दाख53430
18मध्य प्रदेश72613927313
19महाराष्ट्र56948179181897
20मणिपुर4440
21मेघालय20121
22मिजोरम110
23ओडिशा15937337
24पुद्दुचेरी46120
25पंजाब2139191840
26राजस्थान77034457173
27तमिलनाडु185459909133
28तेलंगाना2098128463
29त्रिपुरा2301650
30उत्तराखंड469794
31उत्तर प्रदेश69913991182
32पश्चिम बंगाल41921578289
33नागालैंड 400
34सिक्कम100
35दादर नगर हैवेली200
भारत में कुल मरीजों की संख्या

158333


676924531


26 दिनों में 3543 श्रमिक ट्रेनों से 48 लाख यात्री घर पहुंचे
भारतीय रेल 27 मई तक 3543 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर चुकी है. इस दौरान 26 दिनों में 48 लाख यात्रियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाया जा चुका है. रेलवे ने बताया है कि इस दौरान यात्रियों के बीच 78 लाख भोजन के पैकेट और 1.10 करोड़ पानी की बोतलें बांटी गई हैं. 26 मई को 255 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई.


3543 ट्रेनों में से अधिकतर ट्रेनों को पांच राज्यों से चलाया गया. इनमें गुजरात से 946, महाराष्ट्र से 677, पंजाब से 377, यूपी से 243 और बिहार से 215 ट्रेनों को चलाया गया. इधर जिन पांच राज्यों में ट्रेनें सबसे ज्यादा पहुंचीं, उनमें उत्तर प्रदेश में 1392, बिहार में 1123, झारखंड में 156, मध्यप्रदेश में 119 और ओडिशा में 123 ट्रेनें शामिल हैं.


श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के अलावा रेलवे हर दिन दिल्ली से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 12 जून से लगातार 15 जोड़े स्पेशल ट्रेन भी चला रही है, जबकि 1 जून से रेलवे 200 अतिरिक्त एसी और नॉन एसी ट्रेनें चलाने जा रहा है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें