सूर्य ग्रहण कहां दिखेगा ?
सूर्य ग्रहण भारत नेपाल पाकिस्तान समेत एशिया यूरोप अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्व अमेरिका में दिखाई देगा
12 घंटे पहले लगेगा सूतक काल ?
सूर्य ग्रहण का सूतक ठीक 12 घंटे पहले यानी 20 जून रात 9:16 से शुरू हो जाएगा बुजुर्ग महिला बच्चे या गर्भवती महिलाओं के लिए सूतक का वर्क अलग होता है इसलिए दावा और जरूरी चीजें ले सकते हैं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस सूर्य ग्रहण का अद्भुत यह है कि 2 और 3 जुलाई फिर 16 और 17 जुलाई और फिर 26 दिसंबर के बाद यह लगातार चौथा ग्रहण होगा
जो मिथुन और धनु राशि की एसएस में पड़ रहा है स्वतंत्र भारत की कुंडली वृषभ लगने की है और उसमें यह राशि या धन अर्थव्यवस्था जीडीपी मृत भाव और छर व को बताती है यानी जहां ग्रहण दिखेगा वहां युद्ध से हालत बनेंगे और समुद्र में दुभिधा भी आ सकती है समाज के भीतर परेशानी बढ़ने की आशंका है ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक इस बार सूर्य ग्रहण के दिन 9 ग्रह में से 6 ग्रह वक्री चाल में होंगे यानी उल्टी दिशा में चलेंगे हालाकि विज्ञान इसे खगोलीय घटना मानता है इसलिए इससे डरे नहीं सावधान रहें।
ग्रहण लगने का समय
शुरू :- 9:16
पूर्ण स्थिति :- 12:10
समाप्ति :- 3:04
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें