Breaking

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 18 जून 2020

21 जून को सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण इस दिन क्या नहीं करना चाहिए और क्या होगा नुकसान जानिए पूरा डिटेल और जरूर पूरा पढ़े

21 जून साल का सबसे बड़ा दिन और इस दिन लगने जा रहा है सदी के दूसरे सूर्य ग्रहण पर ऐसा संयोग बना हुआ है 19 साल पहले 2001 में 21 जून को सूर्य ग्रहण लगा था रविवार के दिन सूर्य ग्रहण पड़ रहा है  शास्त्रों में रविवार का दिन भगवान सूर्य को ही समर्पित होता है इन संयोगों के बीच करोना काल में लगने जा रहा है यह सूर्य ग्रहण । महीने में दूसरी बार ग्रहण लगने जा रहा है अभी 10 दिन पहले ही चंद्र ग्रहण लग चुका है इसीलिए इसे बहुत ही दुर्लभ माना जा रहा है आखिर यह सूर्य ग्रहण ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार कितना खतरनाक है और इसका क्या प्रभाव पड़ सकता है जैसे कंगन होता है वैसे दिखेगा सूर्य। सूर्य ग्रहण को कंगन सूर्य ग्रहण भी कहा जाता है सूर्य ग्रहण 21 जून यानी रविवार सुबह 9:16 बजे शुरू होगा और यह 12:10 बजे पुन स्थिति में होगा और दोपहर 3:04 बजे समाप्त हो जाएगा इस ग्रहण में शाम जैसी स्थिति हो सकती है इस ग्रहण को सीधी आंखों से ना देखें सूर्यग्रहण टीवी मोबाइल स्क्रीन पर देखे लेकिन सीधी आंखों से सूर्य को ना देखे वैसे भी दिव्य सूर्य की रोशनी इतनी तेज होती है कि सूर्य को देखना आंखों के लिए सही नहीं होता है


सूर्य ग्रहण कहां दिखेगा ?
सूर्य ग्रहण भारत नेपाल पाकिस्तान समेत एशिया यूरोप अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्व अमेरिका में दिखाई देगा

12 घंटे पहले लगेगा सूतक काल ?
सूर्य ग्रहण का सूतक ठीक 12 घंटे पहले यानी 20 जून रात 9:16 से शुरू हो जाएगा बुजुर्ग महिला बच्चे या गर्भवती महिलाओं के लिए सूतक का वर्क अलग होता है इसलिए दावा और जरूरी चीजें ले सकते हैं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस सूर्य ग्रहण का अद्भुत यह है कि 2 और 3 जुलाई फिर 16 और 17 जुलाई और फिर 26 दिसंबर के बाद यह लगातार चौथा ग्रहण होगा


जो मिथुन और धनु राशि की एसएस में पड़ रहा है स्वतंत्र भारत की कुंडली वृषभ लगने की है और उसमें यह राशि या धन अर्थव्यवस्था जीडीपी मृत भाव और छर व को बताती है यानी जहां ग्रहण दिखेगा वहां युद्ध से हालत बनेंगे और समुद्र में दुभिधा भी आ सकती है समाज के भीतर परेशानी बढ़ने की आशंका है ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक इस बार सूर्य ग्रहण के दिन 9 ग्रह में से 6 ग्रह वक्री चाल में होंगे यानी उल्टी दिशा में चलेंगे हालाकि विज्ञान इसे खगोलीय घटना मानता है इसलिए इससे डरे नहीं सावधान रहें।
 
ग्रहण लगने का समय
शुरू          :- 9:16
पूर्ण स्थिति :- 12:10
समाप्ति     :- 3:04



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें