Breaking

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 7 जुलाई 2021

Bsc और BCA क्या होता है ? Bsc और BCA में क्या अंतर है दोनो में कौन कौन से subject पढ़ने होते है, जाने पूरा डिटेल

 BCA क्या है



01.BCA का full form होता है bechelor of computer application

02.BCA एक ऐसा कोर्स है जिसे कर BCA का full form होता है bechelor of computer application ने से आप कंप्यूटर की फिल्ड में जा सकते है

03.BCA एक undergraduate डिग्री कोर्स है जो की 3 साल का होता है और इसमें टोटल 6 सेमेस्टर होते है

04.जिस व्यक्ति को कंप्यूटर में इंटरेस्ट होता है और जो कंप्यूटर की फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहता है      उनके लिए BCA एक अच्छा कोर्स है

05.आप 12th में 45% नंबर से पास होने पर BCA कर सकते हैं

06.BCA करने के बाद हम किसी भी अच्छी कंपनी में इंटर्नशिप कर सकते हैं


BCA में कौन कौन subject होते है

01.C language

02.C++

03.Programming language

04.Database management system

05.Maths

06.Discrete physics

07.Operating system

08.English computer organization

09.Ms office



BCA करने के बाद कौनसी जॉब मिल सकती है

01.Programmer

02.Digital marketer

03.Software tester

04.Software developer

05.System analyst

06.Software architect

07.Network engineer



BSC क्या होता हैं ?



01.BSC का full form होता है bachelor of science

02.BSC एक अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स हैं जो स्टूडेंट 11वीं  12वीं में विज्ञान  से पढ़ाई किए हैं और वो आगे की पढ़ाई भी विज्ञान विषय से करना चाहते हैं तो वो बीएससी कोर्स को कर सकते हैं

03.जो स्टुडेंट प्रोफेशनल कोर्स को नहीं करना चाहते हैं पर साइंस के फील्ड में जाना चाहते हैं तो वो लोग भी बीएससी कोर्स को कर सकते हैं

04.Bsc कोर्स में आपको बहुत से subject का option मिलता है

05.Bsc course आपको विज्ञान विषय के अलग-अलग ब्रांच की पढ़ाई करने का मौका देता है बीएससी कोर्स एक जनरल अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स है आप अपनी 11वीं  12वीं की पढ़ाई विज्ञान में की है तो Bsc कर सकते हैं


BSC me कौन कौन से subject होते हैं

Bsc physics

Bsc information technology

Bsc in biology

Bsc in botany

Bsc horticulture

Bsc physical science

Bsc in nursing

Bsc industrial chemistry

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें